UP News: पीलीभीत में बाघ के हमले से किसान की मौत, खेत में मिला अधखाया शव; इलाके में दहशत

1 Min Read
UP News: पीलीभीत में बाघ के हमले से किसान की मौत, खेत में मिला अधखाया शव; इलाके में दहशत

पीलीभीत जिले में एक बार फिर बाघ के हमले से जनहानि हुई है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज की नवदिया बीट से सटे ग्राम टांडा छत्रपति निवासी छोटे लाल (45 वर्ष) पुत्र खेमकरन पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह छोटेलाल का अधखाया शव खेत में मिला है। 

बताया जा रहा है कि किसान मंगलवार की शाम फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शव की स्थिति बाघ के हमले की ओर इशारा करती है। टीम पगचिह्नों के आधार पर बाघ की मौजूदगी का पता लगाने में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version