UP News: खौफनाक… सामान के नहीं दिए 100 रुपये तो गैंगस्टर को चाकू मार कर सिर पर पटका बोल्टर, मौत

2 Min Read
UP News: खौफनाक… सामान के नहीं दिए 100 रुपये तो गैंगस्टर को चाकू मार कर सिर पर पटका बोल्टर, मौत

मिर्जापुर जिले के टेड़ुआ गांव में बुधवार की दोपहर पान की गुमटी पर 100 रुपये का सामान लेने के बाद गैंगस्टर सूरज गिरी ने शराब पीया। दुकानदार विशाल ने पैसा मांगा तो सूरज ने देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में विशाल ने दुकान में रखे चाकू से सूरज पर हमला कर दिया। इसके बाद बोल्डर उठाकर सिर पर पट दिया। इलाज के लिए ले जाते समय सूरज की मौत हो गई। सूचना पर एसएसपी, एएसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच किए। आरोपी विशाल को हिरासत में लिया गया है। टेड़ुआ गांव निवासी छोटे लाल गिरी दो दिन पहले वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर गांव के बाहर गुमटी में पान की दुकान खोला था। 

बुधवार को दिन में साढ़े 12 बजे छोटे लाल पुत्र विशाल गिरी दुकान पर बैठा था। उसका पटिदार और गैंगस्टर सूरज गिरी गुमटी पर पहुंचा। सूरज ने विशाल से 100 रुपये के पान, गुटका व अन्य सामान खरीदकर लोगों को खिलाया। इसके बाद गुमटी के पास बैठकर शराब पीया। शराब पीकर जाने लगा तो विशाल ने उससे पैसा मांगा। सूरज पैसा न देकर धमकाने लगा। इस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में मारपीट होने लगी। 

इस दौरान विशाल ने दुकान में रखा चाकू सूरज के पेट में मार दिया। सूरज जमीन पर गिर गया। इसके बाद विशाल वहां पड़े एक पत्थर के बोल्डर को सूरज के सिर पर पटक दिया। इससे घायल हो गया। सूचना पर सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा घायल को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा। ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version