बरेली में पीलीभीत रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप के लिए किसानों को जमीन के बदले सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित भूमि क्रय दर निर्धारण समिति की बैठक में इस पर मुहर लगी।
बैठक के बाद जानकारी दी गई कि प्रस्तावित टाउनशिप के लिए अडुपूरा जागीर, आसपुर खूबचंद, अहिलादपुर, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनिया, हरहरपुर, नवदिया कुर्मियान के 2,275 किसानों की 267.1925 हेक्टेयर भूमि सहमति के आधार पर क्रय की जाएगी। जिन काश्तकारों की भूमि लिंक मार्ग या राष्ट्रीय राजमार्ग पर है, उनको वास्तविक स्थिति के अनुसार मुआवजा देय होगा।
सामान्य भूमि का औसत सर्किल रेट 120 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर, लिंक मार्ग/सड़क पर स्थित भूमि की दर 145 लाख प्रति हेक्टेयर व राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित भूमि का सर्किल रेट 295 लाख प्रति हेक्टेयर है। इसका चार गुना प्रतिकर देय होगा। प्रस्तावित टाउनशिप के लिए डिमांड सर्वे 30 सितंबर तक होगा। आवेदन मांगे गए हैं।

