UP News: मायावती ने उठाया राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि के छात्रवृत्ति का मामला, सीएम योगी से की ये मांग

2 Min Read
UP News: मायावती ने उठाया राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि के छात्रवृत्ति का मामला, सीएम योगी से की ये मांग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलीगढ़ स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया साइड ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कई जिलों के दर्जनों कालेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। इनमें हजारों एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इनके छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर सही से व समय पर निपटारा नहीं हो सका। इस कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में बेचैनी व आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा भी इस सम्बंध में बार-बार पत्राचार किया गया। इसके बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग स्तर पर असंवेदनशीलता व लापरवाही बरती गई। इसका परिणाम है कि लगभग 3,500 दलित छात्र-छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है।’

‘चूंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों से ही अलीगढ़ का यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है। इसके सुचारु संचालन में भी सही रुचि लेकर खासकर हजारों दलित छात्र-छात्राओं की इस गंभीर समस्या का समाधान वह तत्काल जरूर निकालेंगे। ऐसी उम्मीद है।’

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version