UP News: बरेली में एसआईआर अभियान में मीरगंज टॉप पर, चुनाव आयोग ने की सराहना, पूछी काम की रणनीति

2 Min Read
UP News: बरेली में एसआईआर अभियान में मीरगंज टॉप पर, चुनाव आयोग ने की सराहना, पूछी काम की रणनीति

बरेली में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में 43.03 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन के साथ मीरगंज विधानसभा क्षेत्र का काम जिले में सबसे बेहतर है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम आलोक कुमार को कॉल कर कार्य की सराहना की गई है। आयोग ने एसडीएम से बेहतर कार्य करने की रणनीति की भी जानकारी मांगी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने यह जानकारी दी।

एसडीएम ने बताया कि बीएलओ के जरिये घर-घर दस्तक देकर गणना प्रपत्र बंटवाए गए। फिर प्रपत्र भरवाकर उन्हें वापस मंगाया और उनकी ऑनलाइन फीडिंग कराई। इसके लिए सुपरवाइजर से लेकर बीएलओ तक का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रतिदिन कार्य की समीक्षा की जा रही है। बीएलओ के साथ कोटेदार, पंचायत सहायक, नगर पंचायत कर्मियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। कमजोर बीएलओ के साथ अतिरिक्त सहयोगियों को भी लगाया गया है। इससे प्रगति बेहतर हुई है।  

फरीदपुर में सिर्फ 19.89 फीसदी डिजिटाइजेशन

24 नवंबर को 12:30 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में फरीदपुर तहसील की प्रगति सबसे कमजोर सिर्फ 19.89 फीसदी है। बहेड़ी की 39.34, सदर तहसील के विधानसभा क्षेत्र भोजीपुरा की 37.63 और बिथरी चैनपुर की 34.77, बरेली नगर की 27.46, बरेली कैंट क्षेत्र की 26.15, नवाबगंज क्षेत्र की 36.47 और आंवला विधानसभा क्षेत्र की प्रगति 34.13 फीसदी है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version