बरेली में पर्यटन हब के रूप में विकसित हो रहे शहर में मंदिरों को नई पहचान मिल रही है। वित्त वर्ष 2025-26 में जिले के छह मंदिरों के विकास के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 11.98 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अब एजेंसियों का चयन कर वहां निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जनवरी-फरवरी 2026 में काम शुरू होने की उम्मीद है। इससे मंदिरों की रंगत निखरेगी और पर्यटन को भी रफ्तार मिलेगी।
बड़ा बाग हनुमान मंदिर
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में बहुउद्देशीय हॉल, धर्मशाला, मुख्य द्वार, परिक्रमा स्थल, लाइटिंग आदि के कार्यों के लिए 355.54 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
राम जानकी मंदिर
राजेंद्रनगर स्थित रामजानकी मंदिर में बहुउद्देशीय हाॅल, मुख्य द्वार, पाथ-वे और उद्यान के निर्माण व विकास के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इसे मंजूरी देते हुए 296.63 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
ठाकुर जी मंदिर
मीरगंज स्थित ठाकुर जी मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हाॅल, धर्मशाला के साथ उद्यान के लिए 106.44 लाख रुपये की मांग की गई थी। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है। जल्द ही विकास कार्य शुरू होगा।

