UP News: भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, एसएसबी की पूछताछ में लिया पाकिस्तान का नाम

2 Min Read
UP News: भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, एसएसबी की पूछताछ में लिया पाकिस्तान का नाम

यूपी के बहराइच में शुक्रवार की रात भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। उसकी भाषा काफी अजीब है। जो स्थानीय निवासियों से काफी अलग है। एसएसबी की पूछताछ में उसने पाकिस्तान का नाम लिया है। उससे आगे पूछताछ जारी है।

मामला मोतीपुर क्षेत्र का है। यहां भारत-नेपाल सीमा पर एक युवक घूम रहा था। एसएसबी जवानों को शंका हुई तो उसे रोका। उससे बातचीत करके उसका पता और टहलने का कारण पूछा। इस पर उसने जिस भाषा में जवाब दिया, वह पहले तो किसी को समझ में ही नहीं आई। इस पर शक और गहरा गया।

एसएसबी जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पाकिस्तान का नाम लिया है। उसकी हालत देखते हुए सुरक्षाबलों ने उसे सुजौली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसके घुसपैठिया होने की आशंका जताई जा रही है।

बॉर्डर पर कड़ी कर दी गई है सुरक्षा दरअसल, नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के घुसपैठ की आशंका से बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 1500 अतिरिक्त एसएसबी और 200 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जो लगातार गश्त करके सीमा पर नजर रख रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version