केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले के छज्जूनगर टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में मेरठ निवासी दो दोस्तों अभिनव अग्रवाल उर्फ अंशुल (42) और अमित अग्रवाल उर्फ सोनू (40) की मौके पर मौत हो गई। उनकी कार आगे चल रहे ट्रॉला में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, मृतकों की पहचान मेरठ निवासी अमित उर्फ सोनू और अभिनव के रूप में हुई है। अभिनव मेरठ में दुकान चलाता था और दोनों किसी काम से पलवल की ओर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकालकर पलवल नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रॉला चालक की भूमिका की जांच की जा रही है।
जन्माष्टमी के लिए सामान लेने मथुरा-वृंदावन जा रहे थे
अभिनव अग्रवाल उर्फ अंशुल की बुढ़ाना गेट पर स्वामीपाड़ा में जवाहर बुक डिपो नाम से दुकान है। अभिनव के दोस्त शास्त्रीनगर निवासी अमित अग्रवाल उर्फ सोनू की भी पूजा पाठ सामग्री की शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में पूजा पाठ की सामग्री की दुकान है। जन्माष्टमी पर पूजा पाठ की सामग्री और अन्य धार्मिक सामान लेने के लिए दोनों दोस्त सोमवार को मथुरा-वृंदावन, आगरा के लिए निकले थे। कार अभिनव अग्रवाल चला रहा था। आगे उसके पास अमित अग्रवाल बैठा था।
ढाई घंटे में ही आ गई मौत की खबर
अभिनव और अमित के घर से निकलने के बाद ढाई घंटे में ही उनकी मौत की खबर आ गई। दोनों के परिजन दुखद सूचना पाकर पलवल के लिए रवाना हो गए। देर रात दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद पलवल से मेरठ लाए गए।
हादसे की खबर पाकर मां और पत्नी बेसुध हुई
अभिनव अग्रवाल उर्फ अंशुल की मौत की खबर सुनकर मां शशि अग्रवाल और पत्नी रोकर बेसुध हो गईं। अभिनव की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व मथुरा निवासी राशि से हुई थी। बड़ी बेटी 16 वर्षीय सुखदा है, जो केएल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं की छात्रा है। नौ वर्षीय बेटा कृष्णा है, जो सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है।
पानी की बोतल नीचे आने पर नहीं लगे ब्रेक, ट्रोला में जा घुसी कार
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल के पास पहुंचते ही दोनों हादसे का शिकार हो गए। बताया गया है कि ब्रेक के नीचे पानी की बोतल आने के कारण ब्रेक नहीं लगे और उनकी वैगनआर कार एक्सप्रेसवे पर खड़े हाइड्रा लदे ट्रॉला में पीछे से जा घुसी।
तीन पीढ़ी कर रही धार्मिक पुस्तकों की दुकान, पिता संघ के नेता
अभिनव अग्रवाल उर्फ अंशुल की तीन पीढ़ी जवाहर बुक डिपो नाम से धार्मिक पुस्तकों की दुकान करती आ रही हैं। अभिनव के पिता जितेंद्र अग्रवाल कई दशक से आरएसएस से जुड़े हैं। वो भाजयुमो के नगराध्यक्ष भी रह चुके हैं।
व्यापारियों ने शोक जताया
अभिनव और अमित की मौत पर व्यापारियों ने शोक जताया है। मेरठ स्टेशनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि अभिनव अग्रवाल पुस्तक विक्रेताओं में लोकप्रिय युवा थे। उनके निधन से समस्त पुस्तक जगत मे शोक की लहर है। मेरठ बुक्सेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष धस्माना, राजीव शर्मा, सचिन अग्रवाल ने भी शोक जताया है। संयुक्त व्यापार संघ मेरठ ने भी शोक जताया है। उपाध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि हर व्यापारी इस दुख में दोनों के परिजनों के साथ खड़ा है।