आधार का मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए अब आपको सेवा केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। आधार एप पर ये दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। तीन सप्ताह पहले ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया एप अब पूरी तरह काम करने लगा है। हालांकि नाम, जन्मतिथि और ईमेल अपडेट करने के लिए अभी सेवा केंद्र ही जाना पड़ेगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अफसरों ने बताया कि एप की लॉन्चिंग जनवरी में आधिकारिक तौर पर की जाएगी। पिछले सप्ताह से ट्रॉयल चल रहा है जो सफल रहा है। आधार का नाम एप अभी केवल एंड्रॉयड फोन के लिए है। एप डाउनलोड करने के बाद आधार नंबर व बायोमीट्रिक से लॉगिन करना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर व पता अपडेट कर सकते हैं।
पता अपडेट करने के लिए संबंधित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। एप में नाम व ईमेल अपडेट करने का भी विकल्प शो हो रहा है लेकिन अभी वह चल नहीं रहा है। आने वाले समय में दोनों सुविधाओं को भी शुरू किया जाएगा।

