UP: अब सभी पीसीएस अधिकारियों के भी बनेंगे स्मार्ट कार्ड, सचिवालय प्रशासन ने अपने पुराने नियमों में किया संशोधन

1 Min Read
UP: अब सभी पीसीएस अधिकारियों के भी बनेंगे स्मार्ट कार्ड, सचिवालय प्रशासन ने अपने पुराने नियमों में किया संशोधन

उत्तर प्रदेश के सभी पीसीएस अधिकारियों को सचिवालय में प्रवेश आदि के लिए प्रयोग में आने वाले स्मार्ट कार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सचिवालय प्रशासन ने अपने पुराने नियमों में संशोधन किया है।

सचिवालय प्रशासन की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विभिन्न भवनों के लिए एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के तहत स्मार्ट कार्ड बनाया जाता है। आईएएस संवर्ग में तो सभी अधिकारियों को यह कार्ड दिया जाता है। लेकिन, पीसीएस में वरिष्ठ अधिकारियों, 37400-67000 या 12वें पे लेवल वाले अधिकारियों को ही यह कार्ड सेवानिवृत्ति तक के लिए दिया जाता था।

सचिवालय प्रशासन के विशेष सचिव गौरव शर्मा की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि संशोधित प्रावधान के तहत पीसीएस संवर्ग के सभी अधिकारियों को उनके सेवानिवृत्ति तक के लिए स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 2019 में जारी व्यवस्था में आवश्यक संशोधन किया गया है। इससे पीसीएस अधिकारियों को बैठक आदि में शामिल होने के लिए आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version