उरई में हत्या के मामले में दोषी करा दिए गए पूर्व विधायक ने गुरुवार को सुबह करीब 10 बजकर 20 वकील के भेष में आत्मसमर्पण कर दिया। सुबह से ही पुलिस अपनी तैयारियों में लगी रही और पूर्व विधायक पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय के अंदर पहुंच गया। पुलिस की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई।
एसपी ने पांच थानों की फोर्स के साथ डाला था डेरा
बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक को दोषी करार किए जाने के बाद गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस की तीन टीमें उसे पकड़ नहीं सकी है। फेसबुक पर पूर्व विधायक ने गुरुवार को आत्मसमर्पण की बात कहते हुए न्यायालय के बाहर लोगों से एकत्रित होने की अपील की थी। इस पर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे।