UP: सुरक्षा के इंतजाम में लगी रही पुलिस, वकील के भेष में पहुंच गया पूर्व विधायक, न्यायाधीश बोले- ये बड़ी चूक है

2 Min Read
UP: सुरक्षा के इंतजाम में लगी रही पुलिस, वकील के भेष में पहुंच गया पूर्व विधायक, न्यायाधीश बोले- ये बड़ी चूक है

उरई में हत्या के मामले में दोषी करा दिए गए पूर्व विधायक ने गुरुवार को सुबह करीब 10 बजकर 20 वकील के भेष में आत्मसमर्पण कर दिया। सुबह से ही पुलिस अपनी तैयारियों में लगी रही और पूर्व विधायक पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय के अंदर पहुंच गया। पुलिस की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई।

एसपी ने पांच थानों की फोर्स के साथ डाला था डेरा

बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक को दोषी करार किए जाने के बाद गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस की तीन टीमें उसे पकड़ नहीं सकी है। फेसबुक पर पूर्व विधायक ने गुरुवार को आत्मसमर्पण की बात कहते हुए न्यायालय के बाहर लोगों से एकत्रित होने की अपील की थी। इस पर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे।

ड्रोन से भी हो रही थी निगरानी
गुरुवार को सुबह से ही पुलिस ने आंबेडकर चौराहे से लेकर इकलासपुरा बाईपास तक बैरिकेडिंग कर दी है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ ड्रोन से लोगों की निगरानी करवा रहे हैं। पांच थानों की पुलिस न्यायालय के बाहर तैनात कर दी गई है। करीब पचास सिपाही सादा वर्दी में तैनात किए गए।

पुलिस ने समर्थकों को 500 मीटर तक खदेड़ा
पूर्व विधायक को सजा होने की जानकारी पर करीब एक की संख्या में उनके समर्थक न्यायालय के बाहर पहुंच गए हैं। बावल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उन्हें 500 मीटर तक खदेड़ दिया। सभी समर्थक कालपी रोड पर एकत्र हैं।

न्यायाधीश बोले- पुलिस की बड़ी चूक
एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश भारतेंदु सिंह ने पूर्व विधायक के आत्मसमर्पण कर देने के मामले में कहा कि यह पुलिस की बड़ी चूकी है। दोषी तीन सौ पुलिस कर्मियों के बीच से आसानी से वकील की भेषभूषा में चश्मा और टोपी लगाकर घुस गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जब वह न्यायालय के अंदर कपड़े बदलकर खड़ा हो गया। तब पुलिस को उसके आत्मसमर्पण की जानकारी हुई।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version