पीलीभीत के पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में दो किमी लंबे मनहरिया-चंदुइया मार्ग की सड़क के पपड़ी की तरह उधड़ने के मामले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) हरमीक सिंह, एई कल्पना सिंह और जेई गोपाल बाबू को निलंबित कर दिया गया है। ठेकेदार पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
घुंघचाई इलाके के इस मार्ग का निर्माण एक करोड़ रुपये से कराया गया था। निर्माण के दो माह बाद मई में सड़क उधड़ने का ग्रामीणों ने वीडियो वायरल किया था। निर्माण में अनियमितता की शिकायत की प्रभारी अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपी। उसमें एएमए हरमीक सिंह को निर्माण कार्य का बिना स्थलीय सत्यापन किए भुगतान करने और शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही का दोषी पाया गया। कल्पना सिंह और गोपाल बाबू पर भी पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने का आरोप है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने बताया कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, एई और जेई पर कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी मिली है। निर्माण कार्यों को लेकर मिल रही शिकायतों पर पूर्व में भी एएमए को चेताया गया था।