UP Roadways Driver Recruitment: रोडवेज चालक भर्ती…कम लंबाई ने तोड़ दिया सपना, 42 आवेदकों का हो सका चयन

2 Min Read
UP Roadways Driver Recruitment: रोडवेज चालक भर्ती…कम लंबाई ने तोड़ दिया सपना, 42 आवेदकों का हो सका चयन

यूपी परिवहन निगम में कई युवाओं के चालक बनने के सपने में लंबाई बाधा बन गई। 5.3 इंच लंबाई का मानक रखा गया था, लेकिन कई युवाओं का कद इससे कम मिला। इससे 12 से अधिक आवेदकों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। संविदा चालक भर्ती रोजगार मेले के तहत सोमवार को युवाओं के टेस्ट आईएसबीटी स्थित आगरा फोर्ट डिपो में हुए।

रोजगार मेले में करीब 300 संविदा चालकों की भर्ती होनी है। इसके मुकाबले 165 आवेदन निगम को प्राप्त हुुए। इन सभी आवेदकों को मेले में बुलाया गया। यहां पर कागजों की जांच के बाद लंबाई देखी गई। कई युवाओं की लंबाई 5.3 इंच से कम रही। इस वजह से आगे नहीं बढ़ सके। आवेदकों को आवेदन फाॅर्म जमा करने के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ी। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 29 आवेदकों से बस चलाकर देखी गई, जिसमें 23 पास हुए है। लंबाई कम होने के भी कई मामले सामने आए। सोमवार को 27 बचे आवेदकों का टेस्ट कराया गया।

42 युवा मानकों को कर सके पूरा
संविदा चालक भर्ती के लिए 165 ने आवेदन किया। रोजगार मेले में 57 आवेदक गैरहाजिर रहे, तो 54 पात्र न होने की वजह से फेल कर दिए गए। जबकि 54 आवेदकों को टेस्ट देने का मौका दिया गया, जिसमें से 42 ने टेस्ट पास कर लिया है। सोमवार को 25 युवाओं का बस चलवाकर टेस्ट लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version