Agra News – आगरा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तुलसीराम यादव का बसपा में शामिल होना नाटकीय रहा। बसपा की ओर से उनके पार्टी में शामिल होने की विज्ञप्ति जारी करने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने इससे मनाही कर दी।
दरअसल, यादव 1990-91 में बसपा के मंडल प्रभारी थे। बाद में सपा में शामिल हो गए। इनकी सपा अध्यक्ष दिवंगत मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव से काफी नजदीकी रही। बसपा जिलाध्यक्ष की ओर से शाम को इनके पार्टी में शामिल होने की फोटो समेत आधिकारिक पत्र पर जानकारी जारी की गई।
इसके कुछ घंटों के बाद ही तुलसीराम यादव ने पार्टी में शामिल नहीं होने की बात कही। उनका कहना है कि वे बहनजी से पीडीए की मजबूती के लिए मिलने गए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बसपा का पटका पहनाकर फोटो खींची और पार्टी में शामिल होने की सूचना जारी कर दी। बसपा जिलाध्यक्ष विमल कुमार वर्मा का कहना है कि सपा के बड़े नेताओं के दबाव में तुलसीराम यादव ऐसा कह रहे हैं।