आगरा के बाह में परिवार न्यायालय में केस किए जाने पर भड़के युवक ने घर में घुस कर सास को बेरहमी से पीटा। चीख पुकार पर पहुंचे बस्ती के लोगों को देखकर वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। भागते समय सास और पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी है।
वैराग्य, टूला बटेश्वर की मीना ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले बेटी शिवानी की शादी नगला खंगर, फिरोजाबाद के मड़वा गांव के संजीव उर्फ मुंडे के साथ हुई थी। दोनों का 6 साल का बेटा लकी है। उत्पीड़न से तंग शिवानी 4 महीने से मायके में रह रही है। परिवार न्यायालय में जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
24 अक्तूबर को न्यायालय में तारीख लगी है। शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे दामाद संजीव उर्फ मुंडे घर पर आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध पर उन्हें जमीन पर पटक कर बेरहमी से पीटा। बेटी शिवानी के साथ घर से बाहर निकल कर शोर मचाया तो बस्ती के लोग पहुंचे। बस्ती के लोगों के दौड़ने पर आरोपी अपनी बाइक छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

