संभल: यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संभल में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 9 साल की बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला। कुत्तों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बच्ची अपनी मां के साथ चारा लेने जा रही थी।
क्या है पूरा मामला?
संभल जनपद में दिल-दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आवारा कुत्तों का झुंड एक 9 साल की मासूम बच्ची पर टूट पड़ा। कुत्तों के इस झुंड ने बच्ची पर हमला बोलते हुए उसे बुरी तरह नोच-खसोटकर मार डाला। ये घटना रविवार शाम के समय तब हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ चारा लेने जा रही थी। अचानक से 10 से 12 आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया।
घटना इतनी भयावह थी कि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जब मां और दादी मौके पर पहुंचीं तब तक कुत्ते उसका एक हाथ काटकर अलग कर चुके थे और उसे घसीटते हुए खींचते हुए ले गए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल की ओर पहुंचे और गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव पोटा का बताया जाता है। गांव निवासी विनोद उर्फ बंटी की 9 साल की बेटी रिया गौतम गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। रिया बीती रविवार की शाम 5 बजे अपनी मां ममता और दादी मुन्नी के साथ बकरी और भैंसों के लिए चारा लेने के लिए जा रही थी।
इस दौरान मां और दादी थोड़ा आगे चल रही थीं जबकि रिया उनके पीछे-पीछे आ रही थी कि इसी बीच अचानक से 10 से 12 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर बच्ची की मां और दादी दौड़ीं और हमलावर कुत्तों को भगाने की कोशिश करने लगीं। लेकिन कुत्ते उसे बुरी तरह नोचते-खसोटते रहे।
बच्ची का कटा हुआ हाथ नहीं मिला
आसपास मौजूद और खेतों पर काम कर रहे लोग शोर सुन दौड़कर पहुंचे और बच्ची को कुत्तों के चुंगल से बचाया लेकिन तब तक बच्ची बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी। कुत्तों ने उसका एक हाथ काटकर अलग कर दिया था। काफी देर तक रिया के कटे हुए हाथ को ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिल सका।
पुलिस का कहना है कि गांव पोटा में एक बच्ची के ऊपर आवारा कुत्तों द्वारा हमला कर दिया गया था। हमले में बच्ची की मौत हो गई है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

