ऑनलाइन गेम के जाल में फंसकर चौदह लाख रुपये गंवाने वाले धनुवासाड गांव के कक्षा छह के छात्र यश (13) ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले में यश के पिता सुरेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने व ब्लैकमेल कर रुपये ठगने का केस दर्ज किया था।
छात्र के जान देने के मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो कई फोन नंबर, बैंक खाते व लोगों के नाम सामने आए थे जिनमें जमशेदपुर झारखंड, वाराणसी, बिहार और पंजाब के लोग शामिल हैं। ठगों के नाम सामने आने व पुख्ता सबूत मिलने पर पुलिस, सर्विलांस व साइबर सेल की संयुक्त टीम वाराणसी व जमशेदपुर पुलिस पहुंची और दो लोगों को पकड़कर मोहनलालगंज ले आई।
पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी है। पकडे़ गए लोगों के पास से ठगे गए आठ लाख रुपये व मोबाइल बरामद हुआ है। जांच मे सामने आए अन्य लोगों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
यश के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद
आखिरकार यश की मौत के जिम्मेदार आज सलाखों के पीछे पहुंचेंगे और यश के परिवार को न्याय मिलेगा। बेटे यश की मौत के गम में मां विमला व पिता सुरेश यादव टूट चुके थे और न्याय की आशा छोड़ दी थी लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद यश के परिवार को न्याय मिलने की आशा बनी हुई है।

