प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में लंबी कवायद के बाद शुक्रवार को ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें 466 आवेदनों में से सिर्फ 360 शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का तबादला हुआ है। वहीं पूर्व में हुए ऑफलाइन तबादलों पर अब भी संशय बरकरार है। इससे शिक्षक संघों में नाराजगी है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि तबादले से जुड़ी जानकारी secaidedtransfer.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। तबादले पाने वाले शिक्षकों को नियमानुसार कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने के लिए सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षक संघ ऑफलाइन तबादले के लिए करेंगे घेराव
वहीं दूसरी तरफ एडेड माध्यमिक विद्यालयों में तबादले के लिए पूर्व की भांति काफी संख्या में ऑफलाइन आवेदन भी हुए थे। विभाग ने पूर्व में यह कहा भी था कि अब तक हुए ऑफलाइन आवेदनों का निस्तारण इस साल भी ऑफलाइन किया जाएगा। किंतु इस पर संशय बरकरार है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी करने वाले शिक्षकों का तबादला आदेश न जारी होने पर 30 जून को लखनऊ निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन की बात कही है।