मथुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर पर महिला नर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से शिकायत की। पीड़िता का दर्द सुनने के बाद उन्होंने सीएमओ से बात की। सीएमओ को तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
आरोपी डाॅक्टर मथुरा के नंदगांव के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं। पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर उसके साथ छेड़खानी करते हैं। दोस्ती बनाने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब डॉक्टर ने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजना शुरू कर दिए। डॉक्टर को कई बार समझाया, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद उसने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान के आवास पर पहुंचकर शिकायत की।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने नर्स की शिकायत को गंभीरता से सुना, जिसके बाद सीएमओ मथुरा को फोन किया। सीएमओ से साफ-साफ कहा कि यदि कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, तो बता दें। वे अपने स्तर से देख लेंगी। उन्होंने सीएमओ को तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि जिस डॉक्टर के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है, उन पर पूर्व में भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

