UP: लड़की के भाई ने युवक को शादी कराने का झांसा दे बुलाया, ईंट-पत्थरों से पीटकर मार डाला, पांच साल से था अफेयर

1 Min Read
UP: लड़की के भाई ने युवक को शादी कराने का झांसा दे बुलाया, ईंट-पत्थरों से पीटकर मार डाला, पांच साल से था अफेयर

लखनऊ के सआदतगंज के लकड़मंडी हाता नूर बेग निवासी अली अब्बास (27) की सोमवार रात करीब एक बजे दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग के आरोप में लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता आरिफ जमीर ने युवती के भाई हिमालय प्रजापति, उसके साथी स्थानीय निवासी सौरभ प्रजापति और सोनू कोरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के भाई ने देर रात अली अब्बास को बहन से शादी कराने का झांसा दे कर घर बुलाया और उस पर हमला कर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि अली अब्बास का मोहल्ले की रहने वाली युवती से पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला परिजनों की जानकारी में आया तो आरोपियों ने अली अब्बास की लाठी-डंडों से  पिटाई कर दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version