एटा में चार लोगों की हत्या में किसी करीबी का हाथ है। फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल कर रही है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घर के पीछे से दूसरे दरवाजे की ओर निकलने की बात सामने आई है। एटा में एक साथ चार लोगों की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। जब जांच शुरू हुई तो खोजी कुत्ता बार-बार एक ही जगह जाकर रुक रहा था। इस पर पुलिस की जांच की सुई भी घूम रही थी।
खोजी कुत्ता सूंघते हुए पहले घर के बायीं ओर आगे जाकर सामने वाली गली से पीछे खाली पड़े प्लाॅट की ओर गया और दूसरे रास्ते से लौैट आया। उसके बाद दोबारा दूसरे रास्ते से भी उसी प्लाॅट के आसपास जाकर रुका जिस रास्ते से पहले गया था उसी रास्ते से वापस आया।
इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल कर रही है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घर के पीछे से दूसरे दरवाजे की ओर निकलने की बात सामने आई तो पुलिस उस दिशा में भी गहनता के साथ छानबीन कर रही है। इसके साथ ही आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
एटा में घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
एटा के गांव नगला प्रेमी में रविवार दोपहर एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्या के समय यही चारों लोग घर में मौजूद थे। हत्यारे ने घर में घुसने के बाद ईंट से सभी के सिर-चेहरे पर वार कर वारदात को अंजाम दिया। हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
देवांश के स्कूल से लौटने पर हुआ हत्याकांड का खुलासा
कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड स्थित गांव नगला प्रेमी में हुए इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब गंगा सिंह शाक्य का 12 वर्षीय नाती देवांश स्कूल से घर लौटा। उसी ने सबसे पहले मृत परिजन को देखा। घर में भूमि तल पर गंगा सिंह और पहली मंजिल पर श्यामा देवी, मां रत्ना देवी और ज्योति को खून से लथपथ देख उसकी चीख निकल गई।
चार लोगों की हत्या की खबर से सनसनी
वह भागकर घर के बाहर आया और लोगों को जानकारी दी। गांव में चार लोगों की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना गंगा सिंह की पौत्री नातिन लक्ष्मी को दी गई जो सुनहरी नगर गेट के सामने पिता कमल सिंह के मेडिकल स्टोर पर बैठी थी।
सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय भी मौके पर पहुंचे। मौके पर गंगा सिंह, रत्ना देवी और ज्योति मृत हालत में मिले जबकि श्यामा देवी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीआईजी अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, एसएसपी श्याम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

