यूपी के हापुड़ में रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड में शुक्रवार सुबह एक ट्रेन इंजन बेपटरी हो गया। इंजन रेल पटरियों को दुरुस्त करने के लिए स्लीपर लेकर मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन की ओर जा रहा था।
घटना के दौरान इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाया गया। घटना यार्ड में होने के कारण ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
अधिकारियों के अनुसार, इंजन यार्ड में पटरी लेकर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इंजन चालक ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

