शादी का वादा कर दो युवतियों का शारीरिक शोषण किया गया। इसके बाद बहाने से आरोपी उन्हें आगरा के कैंट स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। पिछले 18 दिनों से दोनों भीख मांगकर गुजर-बसर करने के लिए विवश हैं। बुधवार को दोनों ने डीसीपी सिटी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है।
एक कॉल ने बर्बाद कर दी जिंदगी
महोबा निवासी पीड़िता ने शिकायती प्रार्थनापत्र दिया है। लिखा है कि 1 साल पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से शमसाबाद, आगरा निवासी एक युवक की कॉल आई थी। उसने गलत नंबर बताकर काट दी। युवक बार-बार कॉल करने लगा। दोनों बात करने लगे। दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी शादी का वादा कर उसे 28 फरवरी को महोबा से बहलाकर अपने साथ ले आया। गुजरात में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। वहां तीन महीने तक शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर दर्द की दवा बताकर गर्भपात की दवा खिला दी। वहां से राजस्थान के मेहंदीपुर लेकर आ गया।
लौटकर नहीं आए वापस
फिर से डेढ़ महीने की गर्भवती होने पर आगरा लेकर आ गया। जहां उसका चचेरा भाई भी कानपुर की एक महिला के साथ मिला। दोनों भाई होटल में कमरा बुक करने की बोलकर उन्हें स्टेशन पर बैठाकर गए। लौटकर वापस नहीं आए। फोन भी बंद कर लिया। उनके बताए पते पर शमसाबाद उनके गांव पहुंची तो परिजन ने मारपीट कर भगा दिया। शिकायत पर शमसाबाद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। वह दोनों पिछले 18 दिनों से कैंट स्टेशन पर भीख मांगकर गुजार-बसर कर रही हैं।

