सरधना के कालंदी गांव में बुधवार देर रात पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज और हवाई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई। करीब 28 राउंड फायरिंग हुई। ग्रामीण जान बचाने के लिए घरों में घुस गए। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस व एसपी देहात मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, नितिन पुत्र सतपाल उर्फ छोटे 2022 के पंचायत चुनाव में विजयी रही प्रधान कविता के पति हैं। वह अपने 10-15 साथियों के साथ धीरेंद्र के घर पहुंचे। आरोप है कि नितिन नशे में था और उसने धीरेंद्र को धमकाते हुए गाली-गलौज की और हवाई फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में धीरेंद्र पक्ष ने भी फायरिंग की। लगभग 15-20 मिनट तक चली इस झड़प में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव में कविता ने प्रधान पद पर जीत हासिल की थी, जबकि धीरेंद्र उनके खिलाफ उम्मीदवार थे। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई है, जो अब आगामी चुनाव को लेकर फिर सतह पर आ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को दोनों गुटों के युवाओं में मामूली कहासुनी हुई थी, जो बुधवार रात हिंसा में बदल गई। पुलिस ने घटना के बाद करीब 10-15 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। एक दिन पहले सचिन के साथ मारपीट हुई थी। इसका मुकदमा दर्ज है। बुधवार रात हुए विवाद में किसी भी पक्ष से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए रात्रि गश्त बढ़ा दी है और तनाव के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

