यूपी: ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान शुरू, एक भी गलती पड़ सकती है भारी, चालान कटने से नहीं बचेंगे

2 Min Read
UP: ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान हुआ शुरू…इन बातों का रखें ध्यान, एक गलती पर सीधे कटेगा चालान

यातायात नियमों को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस पूरी सख्ती के मूड में है। शुक्रवार से प्रदेशभर में ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान शुरू हो गया है। अगर आपने हेलमेट नहीं पहना, रेड लाइट तोड़ी, बाइक पर तीन सवारी बैठाई, सीट बेल्ट नहीं लगाई या मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाया — तो सीधा चालान कटेगा।

इसके साथ ही स्टॉप लाइन पार कर वाहन रोकने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। इस अभियान के दौरान न केवल नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अमिता सिंह ने जानकारी दी कि अब चालान की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से भी मौके पर ही चालान काट सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अक्सर लोग चौराहों पर स्टॉप लाइन की अनदेखी करते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। अब ऐसे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई होगी।

गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर भी सख्ती की जाएगी। इतना ही नहीं, जिन वाहन मालिकों के चार बार से ज्यादा चालान कट चुके हैं, उनके खिलाफ आरटीओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी ताकि वाहन का पंजीकरण निरस्त किया जा सके।

तो याद रखें — अब एक छोटी सी लापरवाही जेब पर भारी पड़ सकती है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version