वंदेभारत ट्रेन में बुधवार से रेलयात्री मेरठ से वाराणसी तक का सफर करेंगे। यात्री अब अयोध्या में रामलला के साथ काशी विश्वनाथ सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन भी कर पाएंगे। वंदेभारत ट्रेन (संख्या 22490) बुधवार सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से मेरठ के लिए वंदेभारत (ट्रेन संख्या 22489) के प्रस्थान का समय सुबह 9:10 बजे निर्धारित किया गया है। पहले ही दिन वाराणसी जाने के लिए 277 यात्रियों ने बुकिंग कराई।
वंदेभारत ट्रेन का ठहराव मेरठ के बाद हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी जंक्शन का है। मेरठ से वाराणसी तक का सफर 783 किमी होगा। पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक ही चलती थी। इसे वाराणसी तक बढ़ाने और हापुड़ जंक्शन पर ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
रेलवे ने पिछले माह 27 जुलाई को वंदेभारत ट्रेन का ठहराव हापुड़ में शुरू कर दिया। पूर्व में घोषणा के मुताबिक ट्रेन को अब मेरठ से वाराणसी तक चलाया जा रहा है। ट्रेन के चेयरकार में 440 और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 52 सीटें हैं। यह ट्रेन दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
बता दें कि मेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। एक सप्ताह पहले से ही लोगों ने वंदेभारत ट्रेन की एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास में सीट बुक करानी शुरू कर दी थी। वंदेभारत ट्रेन में एससी चेयरकार में 250 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 27 लोगों ने सीट बुक करा ली थी। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी।
मेरठ से यह रहेगा संचालन का शेड्यूल
स्टेशन समय
मेरठ सिटी स्टेशन सुबह 6:35 बजे
हापुड़ 7:10 बजे
मुरादाबाद 8:35 बजे
बरेली 10:04 बजे
लखनऊ दोपहर 01:45 बजे
अयोध्या शाम 3:53 बजे
वाराणसी जंक्शन शाम 6.25 बजे
वाराणसी से यह रहेगा संचालन का शेड्यूल
स्टेशन समय
वाराणसी स्टेशन सुबह 09.10 बजे
अयोध्या सुबह 11.40 बजे
लखनऊ दोपहर 01.40 बजे
बरेली शाम 05.13 बजे
मुरादाबाद शाम 6.50 बजे
हापुड़ रात 8.10 बजे
मेरठ रात 9.05 बजे
सीटों के अनुरूप किराए की स्थिति (कैटरिंग चार्ज सहित)
– मेरठ से वाराणसी एसी चेयरकार 1915 रुपये
– मेरठ से वाराणसी एक्जीक्यूटिव क्लास 3525 रुपये
– मेरठ से अयोध्या एसी चेयरकार 1605 रुपये
– मेरठ से अयोध्या एक्जीक्यूटिव क्लास 2900 रुपये
– मेरठ से लखनऊ एसी चेयरकार 1365 रुपये
– मेरठ से लखनऊ एक्जीक्यूटिव क्लास 2425 रुपये