आगरा के किरावली थाने क्षेत्र में दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। दोनों की लाश खेत में 25 मीटर की दूरी पर पड़ी मिलीं। ग्रामीणों ने जब ये दृश्य देखा, तो उनमें आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
मृतकों के नाम केपी पुत्र लालाराम और नेत्रपाल सिंह पुत्र चंद्रपाल बताए गए हैं। एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।