बरेली के आंवला में जीवित व्यक्ति के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र पर उसकी पत्नी और दो बेटियों के विधवा पेंशन लेने का खुलासा हुआ है। जिला प्रोबेशन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक पुनीत कुमार की तहरीर पर आंवला थाने में मोहल्ला नई बस्ती में अनुपुरा मुंसिफ कोर्ट के पीछे रहने वाली अन्नी बेगम और उसकी दो बेटियों सन्नो और स्वालीन के खिलाफ आंवला थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। सन्नो कुंवारी है, लेकिन लाभ लेने के लिए वह भी कागजों पर विधवा बन गई।
जांच में हुआ खुलासा
पुनीत कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को मोहल्ला गौसिया चौक निवासी हसीना ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। हसीना ने बताया था कि 53 वर्षीय अच्छन खां जीवित हैं। इसके बावजूद उसकी पत्नी अन्नी बेगम ने कागजों में वर्ष 2023 में पति अच्छन को मृत दिखाकर विधवा पेंशन का लाभ ले रही है। अन्नी बेगम की विवाहित बेटी स्वालीन और अविवाहित बेटी सन्नो ने भी कागजों में पिता अच्छन को अपना पति दिखाया। वर्ष 2023 में अच्छन को मृत दिखाकर दोनों विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं।
तीनों से वसूली जाएगी धनराशि
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रकरण की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। अब मां और दोनों बेटियों की विधवा पेंशन बंद करा दी गई है। अब तीनों से विधवा पेंशन की धनराशि वसूली जाएगी। आंवला थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

