जिस एथलीट के कदमों की रफ्तार कभी मैदान पर मेडल जीतती थी, मंगलवार रात उन्हीं पैरों में पुलिस की गोली और बेड़ियां पड़ गईं। एकतरफा प्यार की सनक ने राष्ट्रीय स्तर के एक उभरते खिलाड़ी पुलिस दरोगा के बेटे आगरा निवासी अभिषेक को अपराधी बना दिया। मंगलवार रात शिकोहाबाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अभिषेक और उसका साथी सौरभ गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार रात को शिकोहाबाद क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड स्थित जिम सेंटर पर पथराव एवं फायरिंग की घटना हुई थी। इस वारदात के आरोपियों की शिकोहाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से मंगलवार रात को गांव छीछामई नहर पटरी के पास होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब फायरिंग की जिसमें मुख्य आरोपी अभिषेक निवासी बिहारी धाम कॉलोनी निकट पुष्पांजलि वेटिकन सिटी थाना एकता, आगरा उसका साथी सौरभ निवासी बरौली अहीर, एकता, आगरा गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो अन्य अभियुक्त बाबू निवासी बरौली अहीर थाना एकता, आगरा और राम कुमार निवासी कुंडाैल थाना डौकी, आगरा को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
दोस्ती के बाद एकतरफा प्यार, शादी की बात पर परिवार से तकरार
गिरफ्तार अभिषेक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह 100 और 200 मीटर का राष्ट्रीय स्तर का एथलीट है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। उसके पिता पुलिस विभाग में ही दरोगा के पद पर हैं। उसकी मुलाकात लगभग एक साल पहले आगरा के ताजगंज इलाके में रहने वाली युवती, जो कि मूल रूप से अरांव, फिरोजाबाद के एक गांव की है, उससे हुई थी। दोस्ती के बाद वह उससे शादी करना चाहता था। मगर, चार माह पहले बात बिगड़ गई। इसके बाद उसने युवती के फोटो वायरल कर दिए थे। युवती ने ताजगंज, आगरा में 25 अक्तूबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद वह चिढ़ गया और 14 दिसंबर को आगरा में ही सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले लड़की के मामा के साथ मारपीट की थी। उस घटना में भी आगरा के सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
युवती ने परिवार सहित छोड़ा आगरा
कुछ दिन पहले अभिषेक की हरकतों की वजह से युवती ने परिवार सहित आगरा छोड़ दिया था और अरांव थाना क्षेत्र के गांव में आकर रहने लगी थी। अभिषेक अपने साथियों के साथ सोमवार रात को युवती के गांव पहुंचा। पहले उसने वहां फायरिंग की। वहां से पता लगा कि युवती का पिता शिकोहाबाद में है। इसके बाद वह युवती के ममेरे भाई जिनकी जिम शिकोहाबाद में है, उस पर पहुंचा और वहां फायरिंग और पथराव की घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि युवती के पिता का अभिषेक से सामना नहीं हुआ, वरना वह उन्हें गोली मार सकता था।
आगरा पुलिस की लापरवाही का नतीजा…अरांव और शिकोहाबाद में हुई फायिरंग
शिकोहाबाद और अरांव में हुई फायरिंग की वारदात ने आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पीड़िता ने पहले ही अभिषेक के खिलाफ फोटो वायरल करने और मारपीट के मुकदमे दर्ज कराए थे। अगर आगरा पुलिस समय रहते सख्त कदम उठाती और आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करती तो यहां वारदात न होती। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास दो तमंचे, दो खोखा कारतूस एवं पांच कारतूस बरामद हुए हैं। घायल आरोपियों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

