Agra Weather: तीन दिन आंधी-तूफान के साथ वज्रपात के आसार…लोगों को घरों में रहने की सलाह, अलर्ट जारी

2 Min Read
UP Weather: तीन दिन आंधी-तूफान के साथ वज्रपात के आसार…लोगों को घरों में रहने की सलाह, अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने 24 से 26 जून तक आंधी-तूफान और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को घरों में रहने, पशुओं को खुले में न छोड़ने की सलाह दी गई है।

अपर जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक की। तैयारियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि 24 जून को तेज बारिश, 25 और 26 को मूसलाधार बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटे में 15.88 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह औसत तापमान से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसके बावजूद उमस ने लोगों को परेशान किया। सबसे ज्यादा रात 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 90 रहा। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। एडीएम ने किसी भी घटना पर आकस्मिक सेवाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
– घर से बाहर न निकलें, पेड़ के नीचे, जर्जर भवन के पास न खड़े हों।
– बिजली के खंभे या खुले में लगे उपकरण न छुए।
– पशुओं को बाहर चरने के लिए न छोड़ें, पेड़-टिन के नीचे न बांधें।
– जंगली क्षेत्र में छोटे पेड़ के नीचे छिपें, पैर के नीचे सूखी लकड़ी, पत्ते रखें।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version