सभ्य समाज में आज भी पुत्र प्रधान की सोच हावी है, जबकि बेटियां आज बेटों से कम नहीं हैं। घर में बेटी ने जन्म लिया, तो चुपचाप कपड़े में लपेट कर नाली में बहा दिया। उसको देख हर कोई निर्मोही माता-पिता को कोस रहा है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
मामला कन्नौज जिले का है, जहां मंगलवार सुबह सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैपुर तुर्कन में एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई नाली में पड़ी थी। लोगों ने देखा तो उसकी सांसें चलती हुई लग रही थी। अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

