UP: ‘पत्नी को लगता है रात में कहीं…’, पति का ऐसा दर्द, मोबाइल पर संदेश भेजकर छोड़ा घर; तीन माह पहले हुई शादी

2 Min Read
UP: ‘पत्नी को लगता है रात में कहीं…’, पति का ऐसा दर्द, मोबाइल पर संदेश भेजकर छोड़ा घर; तीन माह पहले हुई शादी

मैनपुरी के किशनी में क्लीनिक चलाने वाला 27 वर्षीय अंकित शाक्य बहनोई को आत्महत्या का संदेश भेजकर लापता हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अंकित के पिता वेद सिंह शाक्य निवासी बड़ागांव, जसराना, फिरोजाबाद की तहरीर पर किशनी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

पिता ने बताया कि अंकित शाक्य पृथ्वीपुर रोड पर किराए की दुकान में क्लीनिक चलाता है। वहीं एक कमरे में रहता है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे उसने अपने बहनोई सत्येंद्र निवासी नगला कुआं, कुर्रा के मोबाइल पर संदेश भेजा। सत्येंद्र ने सुबह मैसेज देखा। इसके बाद अंकित को फोन किया। फोन बंद मिला।

संदेश में लिखा- ढूंढा न जाए, वह मिलेगा नहीं
अंकित ने संदेश में माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि उसे उनसे कोई शिकायत नहीं है। वह अपने जीवन से थक गया है और दुनिया छोड़ रहा है। संदेश में पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने लिखा कि पत्नी को लगता है कि वह गलत है। वह उसकी सोच को बदल नहीं सकता। 

अंकित ने लिखा कि वह सुबह देर से उठता है, तो उसकी पत्नी को लगता है कि वह रात को कहीं गया था। पत्नी को विश्वास दिलाना बहुत कठिन है। उसे ढूंढा न जाए क्योंकि वह मिलेगा नहीं। वह खुद को नहर में प्रवाहित करने जा रहा है। अंकित की शादी तीन माह पहले 24 अप्रैल 2025 को हुई थी। पत्नी ससुराल में है।

सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस अंकित के फोन रिकॉर्ड और उसके अंतिम ज्ञात स्थान के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। जल्द नतीजा निकलेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version