UP: युवक-युवती का काट दिया गला…प्रेमी के शरीर पर मिले ऐसे जख्म, कांप गए घरवाले; इसलिए बेरहमी से की गई हत्या

2 Min Read
UP: युवक-युवती का काट दिया गला…प्रेमी के शरीर पर मिले ऐसे जख्म, कांप गए घरवाले; इसलिए बेरहमी से की गई हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गला रेते जाने से प्रेमी युगल की मौत हुई है। साथ ही शरीर पर कई जगह पिटाई के निशान भी पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद गांव गढ़िया सुहागपुर में युवक का शव पहुंचते ही चीत्कार मच गया।

प्रेमी युगल के शव को रविवार की देर रात गांव से पोस्टमार्टम हाउस पर लाया गया। सोमवार को दोपहर तक दोनों का पोस्टमार्टम हो पाया। महिला चिकित्सक सहित 3 डॉक्टरों के पैनल ने शवों का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का प्रमुख कारण गला रेतने से होना आया है। इसके अलावा दोनों के ही शरीर पर पिटाई से चोट लगने के निशान भी थे।

मृतक दीपक का शव दोपहर के समय गांव में लाया गया। भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस बल की मौजूदगी में कुछ देर तक दरवाजे पर रखने के बाद दीपक के शव का अंतिम संस्कार इनके खेत में किया गया। वहीं शाम के समय शिवानी का शव लेकर परिजन धुमरी के पास काली नदी पर पहुंचे। वहां गड्ढा खोदकर इसे दफन किया गया। यहां भी एहतियातन पुलिस बल तैनात रहा।

लड़की के भाई का आरोप घर से नकदी और गहने चुरा ले गया था मृतक
शिवानी के तहेरे भाई रामशंकर ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार को दीपक घर में घुस आया और 40000 रुपये व दो सोने की अंगूठी चुरा ले गया। उसे चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी दीपक नहीं माना और रविवार को शिवानी से मिलने आ गया। पड़ोस के बंद मकान में मिलते समय लड़की के पिता व भाई ने देख लिया। इसके बाद यह घटना हो गई।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version