लखीमपुर खीरी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सदर कोतवाली इलाके में बृहस्पतिवार की रात करीब 9:00 बजे शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। आरोपी युवक मृतक का रिश्ते में चचेरा भाई बताया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मृतक और आरोपी दोनों धौरहरा कोतवाली वाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जो यहां किराए के कमरे में रहते थे।
घटना सदर कोतवाली के मोहल्ला निर्मल नगर में हुई है। यहां पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़ियापुर का निवासी रंजीत कुमार (25) किराए का कमरा लेकर रहता था। बृहस्पतिवार की शाम उसके कुछ मिलने वाले कमरे पर आए। बताया जा रहा है कि दो-तीन लोग थे, जिन्होंने मिलकर शराब पी और शराब के नशे में ही आपस में कुछ विवाद हो गया।

