वैभव सूर्यवंशी उपकप्तान बनने के बाद हुए फ्लॉप, 5 गेंद में ही खत्म हो गई पारी

3 Min Read
वैभव सूर्यवंशी उपकप्तान बनने के बाद हुए फ्लॉप, 5 गेंद में ही खत्म हो गई पारी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से हो चुका। इस सीजन प्लेट ग्रुप के पहले मैच में बिहार की टीम अपना पहला मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेल रही है। इस रणजी सीजन के लिए बिहार की टीम में वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया है और उन्हें उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। उपकप्तान बनने के बाद पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला और वह 5 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए।

वैभव सूर्यवंशी ने लगाए इतने चौके-छक्के

वैभव ने अपनी 14 रनों की पारी के दौरान दो चौके और एक सिक्स लगाया, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 280 का रहा। लेकिन इस शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वैभव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन रेड बॉल फॉर्मेट में बल्लेबाज को आक्रामक अप्रोच के साथ-साथ संयम भी दिखाना होता है और वह इस मैच में ऐसा करने में नाकाम रहे। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में वह पहले ही ओवर में आउट हो गए और उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 14 रन था। उन्हें याब निया ने बोल्ड किया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वैभव ने की थी अच्छी बल्लेबाजी

वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो वह रणजी ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं इसके अलावा उन्होंने यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 113 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में वह पहली पारी में 20 रन बना पाए थे वहीं दूसरी पारी में डक पर आउट हो गए थे।

बिहार के लिए साकिब हुसैन ने की शानदार गेंदबाजी

अरुणाचल प्रदेश और बिहार के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में पहले बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को पहली पारी में 105 रन पर ऑलआउट कर दिया। बिहार की तरफ से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। वहीं अमोद यादव को दो विकेट मिला।

आयुष लोहारूका लगा चुके हैं शतक

इसके बाद जब बारी आई बिहार की बल्लेबाजी की तो वहां अब तक वैभव सूर्यवंशी के अलावा सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। अर्णव किशोर इस मैच में 52 रन बनाकर चलते बने। वहीं आयुष लोहारुका 155 और कप्तान सकिबुल गनी 56 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिहार की टीम 52 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना चुकी है। बिहार की टीम फिलहाल 178 रन से आगे है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version