भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, जिसमें वहां पर उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 3 यूथ वनडे और 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। इस दौरे पर सभी की नजरें एकबार फिर से 14 साल के भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर थी, जिसमें उन्होंने दोनों ही सीरीज में अपने बल्ले का कमाल दिखाने के साथ सभी को प्रभावित भी किया। वैभव के बल्ले से यूथ टेस्ट सीरीज में शतकीय पारी तो देखने को मिली साथ ही वह छक्के लगाने के मामले में दोनों टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं।
वैभव ने बनाए 257 रन तो लगाए कुल 18 छक्के
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने तीन यूथ वनडे सीरीज में तीन पारियों बल्लेबाजी करते हुए कुल 124 रन 41.33 के औसत से बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। वैभव का स्ट्राइक रेट जहां 112.72 का देखने को मिला तो वहीं उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के भी लगाए। यूथ टेस्ट सीरीज में वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने तीन पारियों में बल्लेबाजी की और 44.33 के औसत से कुल 133 रन हैं, जिसमें वैभव ने एक शतकीय पारी भी खेली है। वैभव ने इस दौरान कुल 11 चौके और 9 छक्के भी लगाए। वैभव ने इस तरह से दोनों सीरीज मिलाकर कुल 6 पारियों में बल्लेबाजी की और उसमें उनके बल्ले से कुल 257 रन लगभग 42 के औसत से देखने को मिले। वहीं वैभव ने कुल 18 छक्के भी लगाए।
अभी तक वैभव के बल्ले से देखने को मिले कुल तीन शतक
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के सीजन में जब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी तो उसके बाद से पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में उनके नाम को लेकर चर्चा देखने को मिली थी। वैभव ने अभी तक अपने यूथ वनडे और टेस्ट सीरीज के करियर में कुल तीन शतकीय पारियां खेली तो वहीं तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं। वैभव के लिए इस आगामी भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन काफी अहम रहने वाला है, जिसमें रणजी ट्रॉफी में वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं इसको लेकर सभी की नजरें भी रहेंगी।

