Vaibhav Suryavanshi Record: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान में उतरते हैं तो सभी उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। वे इस छोटी सी उम्र में कमाल की बल्लेबाजी कर नए नए कीर्तिमान बनाते चले जा रहे हैं। अब विश्व कप से पहले जब भारत की युवा टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है तो उसमें वैभव ने एक और कीर्तिमान बना दिया। जो इससे पहले ऋषभ पंत के नाम हुआ करता था।
केवल 15 बॉल पर वैभव ने जड़ दिया अर्धशतक
भारत और साउथ अफ्रीका की युवा टीमों के बीच अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले दो मैच भारतीय टीम ने जीतने में कामयाबी हासिल की है। सीरीज में भारत की कमान वैभव सूर्यवंशी संभाल रहे हैं। सीरीज के दूसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। वैभव ने केवल 15 बॉल पर 50 रन पूरे करने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले ऋषभ पंत ने यूथ वनडे में भारत के लिए केवल 18 बॉल पर शतक लगाने का काम किया था, जो अब ध्वस्त हो चुका है।
वैभव ने जड़े 10 छक्के और एक चौका
अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रुका नहीं, उन्होंने 24 बॉल पर 68 रन बनाए और उसके बाद आउट हो गए। तेजी से रन बनाने की कोशिश में वैभव सूर्यवंशी अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान वैभव ने कुल मिलाकर 10 छक्के और एक ही चौका लगाया। यानी वैभव ने जो कुल 68 रन बनाए, उसमें से 64 रन तो चौके और छक्कों से ही आ गए थे। केवल चार ही रन उन्होंने दौड़कर पूरे किए।
भारतीय टीम ने जीत ली है वनडे सीरीज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका यूथ वनडे सीरीज की बात करें तो दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.3 ओवर में 245 रन बनाए थे। इस तरह से भारत को जीत के लिए 246 रन बनाने थे, लेकिन इसी बीच बारिश आ गई और मैच रोक देना पड़ा। जब दोबारा मुकाबला शुरू हुआ तो भारतीय टीम को 27 ओवर में 174 रनों की ही जरूतर थी। वैभव ने जिस तरह की तेजतर्रार शुरुआत की, उसके बाद भारत की जीत और भी आसान हो गई। भारतीय टीम तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है और तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा।

