गाड़ियों को तोड़ा, बरसाए पत्थर; पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में अब NIA टीम पर हमला

2 Min Read

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के दल पर ग्रामीणों ने आज सुबह हमला कर दिया। NIA अधिकारियों के एक दल ने इस बम विस्फोट मामले में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उसके वाहन पर हमला हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। NIA ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है। NIA ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। NIA के अधिकारियों से इस घटना के बारे में बात नहीं हो सकी।

बंगाल पुलिस ने बताया कि केंद्रीय पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी भूपतिनगर पहुंच गई है, जहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों के साथ एनआईए का दल मौजूद है। बता दें कि 2 दिसंबर 2022 को भूपतिनगर थाने के भगवानपुर 2 ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में रात करीब 11 बजे भयानक बम विस्फोट हुआ था।

घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने घटना की जांच अपने हाथ में ली। कोर्ट के आदेश पर विस्फोट की घटना की जांच करने जाने पर एनआईए पर यह हमला हुआ।

ED टीम पर हो चुका हमला

आज शनिवार को हुई इस घटना ने 5 जनवरी की उस घटना की याद दिला दी, जब उत्तरी 24 परगना के संदेशखाली इलाके में राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमला किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version