बरेली के आंवला में एक स्कूल में नमाज पढ़ते प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत एक्स पर पुलिस प्रशासन से की गई है। वीडियो ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के रसूला गांव के सरकारी स्कूल का बताया गया है। जिसमें वहां तैनात फरीदपुर निवासी प्रधानाध्यापक कक्षा के अंदर नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक अक्सर स्कूल में कमरा बंद करके नमाज पढ़ते हैं। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस मामले में ग्राम प्रधान सतपाल मौर्य ने वीडियो को काफी पुराना बताते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक करीब 10 साल से इस स्कूल में तैनात हैं। काफी समय पहले करीब दो साल पहले मास्टर साहब के स्कूल के अंदर नमाज पढ़ने की जानकारी मिली थी। इस मामले में उनसे शिकायत की गई। तब उन्होंने उस समय माफी मांग कर भविष्य में ऐसा न करने की बात कही थी। एसडीएम नहने राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पहले कभी भी किसी ग्रामीण द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली थी।