भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 237 रनों का टारगेट दिया है। मैच में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने दमदार फील्डिंग की है। शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैच में हावी रहे, लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करवाई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाए।
विराट कोहली ने पकड़े दो कैच
विराट कोहली ने मैच में कुल दो कैच पकड़े। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट का दमदार कैच पकड़ा। मैथ्यू ने इस गेंद पर जोरदार पुल मारा, जो सीधे कोहली के पास गई। गेंद बहुत ही तेजी के साथ उनकी तरफ आई और उन्होंने बिल्कुल नजरें नहीं हटाईं। फिर कैच पकड़ा। इसके बाद मैच में उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर कूपर कोनोली का कैच पकड़ा।
इयान बॉथम को छोड़ा पीछे
मैच में दो कैच लेते ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विदेशी फील्डर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। कोहली के नाम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब 38 कैच हो गए हैं। वहीं बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 37 कैच हासिल किए थे। वहीं वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 33 विकेट झटके थे।
हर्षित राणा ने झटके चार विकेट
तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैट रेनेशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए हैं। वहीं मिचेल मार्श के बल्ले से 41 रन निकले। मैथ्यू शॉर्ट के बल्ले से 30 रन निकले। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वॉशिंगटन सुंदर के खाते में दो विकेट गए। भारतीय गेंदबाजों ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी।

