Follow
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है।
शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
शाहजहांपुर में नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में सुबह नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। इलाके में सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम है।
दांव पर अखिलेश यादव की साख
चौथे चरण में कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं, उन्हें भाजपा के सुब्रत पाठक चुनौती दे रहे हैं।
सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। अर्धसैनिक बलों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई है। मतदान पर नजर रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक तैनात हैं।
इसके अलावा 2250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट और 2920 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात हैं। 50 प्रतिशत मतेदय स्थलों (14,126 पोलिंग बूथ) पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था के साथ ही 5420 बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी।
4715 संवेदनशील बूथ
उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को मीडिया को बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए 26,588 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 4,715 संवेदनशील हैं।