Weather Update: दो दिन और बेहाल करेगी गर्मी, 15 से तेज हवाएं और बारिश की संभावना

2 Min Read
Weather Update: दो दिन और बेहाल करेगी गर्मी, 15 से तेज हवाएं और बारिश की संभावना

उमस भरी गर्मी अभी दो दिन और बेहाल करेगी। दिन के साथ रात में भी अधिक गर्मी रहेगी। सीएसए के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून को तेज हवाएं चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बादल आ सकते हैं। बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, गर्मी के चलते बिजली की डिमांड ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 11 जून को 783 मेगावाट बिजली की डिमांड रही जबकि बीते साल जून में सर्वाधिक 782 मेगावाट बिजली की डिमांड थी।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उमस की वजह से जितना तापमान होगा, उससे अधिक गर्मी लगेगी। ऊंचे बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है लेकिन अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मानसून अभी अपनी जगह पर स्थिर है। गुरुवार को पारा 1.2 डिग्री उछल कर 43.1 पर पहुंच गया। लू थपेड़ों ने भी शहरियों को दिन भर बेहाल रखा।

हिमालय की तलहटी की ओर जा रहीं बंगाल की खाड़ी की हवाएं बादलों को बढ़ा सकती हैं लेकिन इससे उमस वाली गर्मी और तेज हो जाएगी। मौसम वेधशाला की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह माहौल में नमी का प्रतिशत 50 रहा है।

दोपहर को नमी घटकर 35 फीसदी हो गई। दो दिन बादल बढ़ेंगे पर बारिश नहीं होगी वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उमस भरी गर्मी बेहाल करेगी। ऊंचे बादल बढ़ेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है लेकिन हिमालय की तलहटी में जा रही है। अरब सागर की नमी कानपुर परिक्षेत्र में नहीं आ रही। 15 जून से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। लू की थपेड़ों की तेजी कम हो जाएगी।

तापमान
अधिकतम- 43.1 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम- 31 डिग्री सेल्सियस

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version