नई दिल्ली: संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बीच, लोकसभा में कुछ ऐसे पल भी आए जब दोनों राजनीतिक खेमों के नेता जोर-जोर से हंसे भी। ऐसा ही एक पल तब आया, जब ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर सिंदूर तो भर दिया, पाकिस्तान तो पत्नी हो गई, विदाई बाकी है, ले आओ उसे घर। ये सुनकर सदन में मौजूद सांसद हंसने लगे।
“आपने नाम ‘सिंदूर’ रखा”
कल देर रात सदन को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। उन्होंने कहा, “आपने नाम ‘सिंदूर’ रखा। ऐसा लगा कि भारत पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, एक महिला अपने पति को अपना सिंदूर मानती है। भारत ने पाकिस्तान पर सिंदूर लगाया, तो पाकिस्तान उसकी पत्नी बन गया। अब बस विदाई बाकी है। आप जाइए और पाकिस्तान को घर ले आइए।”
“मुझे सोशल मीडिया से ही काम चलाना पड़ेगा”
बेनीवाल के बगल में बैठे नगीना सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, राजस्थान के सांसद की बात सुनकर खूब हंस रहे थे। एक समय पर, जब किसी ने उन्हें बीच में टोका और जल्द ही अपनी बात खत्म करने को कहा, तो बेनीवाल ने कहा, “आपने आधे घंटे तक बोला और आप मुझे जाने के लिए कह रहे हैं?” जब घंटी बजी, यह संकेत देते हुए कि उनका समय समाप्त हो गया था, तो नागौर सांसद ने जवाब दिया, “क्या हो गया?” आजाद ने हस्तक्षेप किया और अपने पड़ोसी के लिए कुछ समय मांगा। इसके बाद बेनीवाल ने सभापति से कहा, “आप मुझे सुबह 10:30 बजे बोलने के लिए कह रहे हैं। मेरी टिप्पणियां अखबारों में नहीं छपेंगी। मुझे सोशल मीडिया से ही काम चलाना पड़ेगा।”