बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कब होगी? सामने आया बड़ा अपडेट

2 Min Read
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कब होगी? सामने आया बड़ा अपडेट

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां लगातार जारी हैं। सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और जमीन पर उतर कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन अक्टूबर के आखिर या फिर नवंबर की शुरुआत में हो सकता है। लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से इस चुनाव की तारीख कब घोषित हो सकती है? इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

निर्वाचन आयोग ने  मुख्य सचिव को लिखा पत्र

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार आएंगे। माना जा रहा है कि उसके बाद ही चुनाव की औपचारिक घोषणा की जाएगी। अनुमान है कि बिहार चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद हो सकती है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर के आखिर ये नवंबर के महीने की शुरुआत में आयोजित हो सकते हैं।

निर्वाचन आयोग ने पत्र में क्या लिखा?

बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत विभिन्न अधिकारियों को स्थानांतरण/पदस्थापन से जुड़ा एक पत्र भेजा गया है। इस पत्र में लिखा है- “उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र (छायाप्रति संलग्न) का कृपया संदर्भ किया जाये जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त दिशा-निदेश का अनुपालन प्रतिवेदन दिनांक 05.10.2025 तक विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अतः अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग से पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन से संबंधित दिशा-निर्देश का अनुपालन हेतु सभी संबंधित को निदेशित करने की कृपा की जाये।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version