कौन है अभिषेक बजाज? जिस पर लट्टू हुई अशनूर कौर, घरवालों को है रोमांस पर शक, तमन्ना भाटिया की फिल्म में कर चुके काम

4 Min Read
कौन है अभिषेक बजाज? जिस पर लट्टू हुई अशनूर कौर, घरवालों को है रोमांस पर शक, तमन्ना भाटिया की फिल्म में कर चुके काम

बिग बॉस-19 अपने चौथे हफ्ते में है रोजाना धमाकेदार एपिसोड के साथ प्रीमियर हो रहा है। बीते रोज शुक्रवार के एपिसोड में बिग बॉस के घरवालों को नया कैप्टन मिल गया। अभिषेक बजाज अब घर के नए कैप्टन बने हैं। लेकिन इसी बीच अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के प्यार के चर्चे भी तेज होने लगे हैं। अभिषेक के कैप्टन बनते ही अशनूर के तेवर बदल गए हैं। दोनों के बीच रोमांस की चर्चा होने लगी है। आइये जानते हैं कौन हैं अभिषेक बजाज। 

तलाकशुदा हैं अभिषेक बजाज?

शो में अपने झगड़ों और अपनी दमदार पर्सनालिटी से फैन्स को बांधे रखने वाले कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज अब अपनी शादी की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई लोग अभिषेक की शादी से अनजान थे और उन्हें लगा कि 32 साल का यह एक्टर सिंगल है। खबरों के मुताबिक, अभिषेक ने 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी, हालांकि ऑनलाइन तलाक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 2017 में शादी से पहले दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हाल ही में उनके विवाह समारोह की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूमने लगीं, जिसमें प्रशंसक सवाल कर रहे थे कि क्या अभिषेक अभी भी शादीशुदा हैं या अब आकांक्षा के साथ नहीं हैं। जहां कई लोगों ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया, वहीं अन्य ने अपनी राय साझा की।

अभिषेक ने अभी तक बिग बॉस 19 में अपनी शादी या कथित तलाक के बारे में बात नहीं की है। अभिषेक ने मुंबई के प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक नौका पर आकांक्षा को प्रपोज किया था। दोनों ने 28 अक्टूबर, 2017 को सगाई की और बाद में करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में एक अंतरंग समारोह में शादी कर ली। जहां प्रशंसक ऑनलाइन अटकलें लगा रहे हैं, वहीं अभिषेक शो में अपने कार्यकाल के लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

तमन्ना भाटिया की फिल्म में किया काम

बता दें कि अभिषेक बजाज एक फेमस टीवी एक्टर हैं और तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर में भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही कई हिट टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं। साल 2013 में आए शो नए ननद की खुशियों की चाभी मेरी भाभी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसक बाद सिलसिला प्यार का, लाइफ लफड़ा और बंदियां, दिल धड़कने दो, बिट्टी बिजनेस वाली जैसे सीरियल्स में काम किया है। 

अशनूर कौर के साथ प्यार के चर्चे

बता दें कि अभिषेक और अशनूर काफी करीब हैं और अच्छे दोस्त बन गए हैं। दोनों की कैमिस्ट्री भी फैन्स को काफी पसंद आ रही है। हालांकि घरवालों के पूछने पर अशनूर कौर ने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हम बेस्ट फ्रेंड हैं। अब देखना होगा कि क्या ये रूमर्ड प्यार सच्चाई में बदल सकता है या नहीं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version