पंजाबी सिंगर करण औजला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वह अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि खुद पर लगे कुछ आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर पर एक कनाडा बेस्ड आर्टिस्ट ने आरोप लगाया है कि शादीशुदा होते हुए भी सिंगर उनके साथ रिलेशनशिप में थे। msgorimusic नाम से पहचानी जाने वाली इस आर्टिस्ट ने दावा किया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सिंगर शादीशुदा है और जब उन्होंने सिंगर के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो उनका मुंह बंद करा दिया गया। करण औजला पर लगे चीटिंग के इन आरोपों के बीच उनकी पत्नी पलक औजला भी चर्चा में आ गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि करण औजला की पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं?
कौन हैं पलक औजला?
यूं तो पलक औजला को लोग करण औजला की पत्नी के रूप में जानते हैं, लेकिन पलक की अपनी अलग पहचान है। वह पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर हैं। पलक कनाडा में रहती हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह ‘Maison Palke’ नाम के सैलून की फाउंडर और सीईओ हैं, जो कनाडा में ऑपरेट होता है।
सुपरहिट सिंगर की पत्नी होकर भी नहीं छोड़ा पैशन
खास बात तो ये है कि पलक औजला, करण औजला जैसे मशहूर और सफल सिंगर की पत्नी हैं, इसके बाद भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा और एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना काम कर रही हैं और इसे वह अपने पति के स्टारडम से बिलकुल अलग रखती हैं। सोशल मीडिया पर भी पलक औजला के ढेरों फॉलोअर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, जिनके साथ वह अक्सर अपने काम की झलक साझा करती रहती हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को वह पर्सनल रखना पसंद करती हैं।
करण औजला और पलक की लव स्टोरी
करण औजला और पलक की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात टीनएज के दिनों में हुई थी। दोनों ने करीब 10 साल एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन अपने रिलेशनशिप को लाइमलाइट से दूर रखा। 10 साल रिश्ते को प्राइवेट तरीके से चलाने के बाद 2023 में दोनों ने मैक्सिको में डेस्टिनेशन वेडिंग की और फिर फैंस के साथ भी अपनी इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर कीं।
करण औजला से जुड़ा विवाद
दरअसल, करण औजला पर हाल ही में एक विदेशी आर्टिस्ट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्टाग्राम पर msgorimusic नाम से मशहूर इस आर्टिस्ट का दावा है कि वह करण औजला के साथ एक प्राइवेट रिलेशनशिप में थीं और उन्हें ये बात नहीं पता थी कि सिंगर पहले से शादीशुदा हैं। जब उन्हें इसके बारे में पता चला और उन्होंने इसके बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्हें चुप करा दिया गया और पब्लिकली बदनाम करने की कोशिश की गई।

