बिहार में सरकार के गठन की प्रक्रिया जारी। बिहार में चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार के गठन तैयारी तेजी से जारी है। बुधवार को राजधानी पटना में भाजपा व जदयू के विधायक दल की बैठक भी हुई है। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू व अन्य दलों के एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 243 में 202 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था। भाजपा, जदयू व अन्य दलों के नेताओं ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, अब ये बात भी साफ हो गई है कि बिहार में डिप्टी सीएम के तौर पर कौन से नेता शपथ लेंगे।
कौन बनेंगे डिप्टी सीएम?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, बिहार में डिप्टी सीएम यानी उप मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी नेता और विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं। बता दें कि दोनों एनडीए की पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम थे। दोनों ही अपने पद पर बने रहेंगे।
दोनों नेताओं ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी को लेकर सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोनों का ही बयान सामने आ गया है। बिहार बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा- “मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं। हम बिहार की प्रगति के लिए काम करेंगे।” वहीं, जेपी विधायक दल के उपनेता चुने जाने के बाद विजय सिन्हा ने कहा, “मैं पीएम, केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”
नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे
इससे पहले जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद NDA के सभी घटक दल नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुनेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।” जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA गठबंधन की नई सरकार 20 नवंबर को शपथ लेगी। इसके लिए पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

