मुंबईः उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन भी अपना उम्मीदवार उतारेगा। इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के नाम पर विचार कर रहा है। एनसीपी (शरद) गुट के नेता शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा, इसके लिए हम इस हफ्ते मीटिंग करेंगे और हम अपना नाम देंगे।
नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम लोग इस संबंध में मीटिंग करेंगे। जिसमें संभावित नाम पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा जानकारी मैं नहीं दे सकता। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। जरुरी होने वाला है 9 सितंबर को चुनाव होगा।
शरद पवार ने कई सवालों का दिया जवाब
शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार में एसआईआर के लेकर हमारे मन में कुछ शंका है। पिछले 15 दिन से इस इशू पर पार्लियामेंट मे हंगामा हो रहा है। पार्लियामेंट चल नहीं रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमेरिका भारत पर प्रेशर बना रहा है। हमें लगता है कि ऐसे इशू पर हम सब देशवासियो को मिलकर देश के हितों की रक्षा करने के लिये सरकार को सहयोग देना चाहिये।
पड़ोसी देशों से सुधारें संबंध
क्या सरकार की डिप्लोमसी फेल हो गई? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा कि ऐसा मैं नहीं कहना चाहता। ट्रंप का एप्रोच हमने पहले भी देखा है और अभी भी देख रहे है। मुझे लगता है कि उनके उपर किसी का कंट्रोल नहीं है, जो उनके मन में आता है, वैसा वो करते हैं। इसलिये मुझे लगता है कि उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें पड़ोसी देशों को नजरअंदाज नही करना चाहिए। हम अपने पड़ोसी देशों से रिश्ते कैसे सुधारें, इस पर पीएम मोदी को ध्यान देना चाहिए।