एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीट दिया है। रविवार यानी 14 सितंबर को खेले गए करीब करीब एकतरफा मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सलमान अली आगा को चारोखाने चित्त कर दिया। इसके साथ ही भारत के जहां चार अंक हो गए हैं, वहीं पाकिस्तानी टीम दो अंकों पर अटकी हुई है। इस बीच सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या इसी एशिया कप में एक और दफा भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हो पाएंगी या फिर बस एक ही मुकाबले के बाद खेल खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया ने तो चार अंक हासिल कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन पाकिस्तान का मामला फंसा हुआ है।
भारत के पास दो मैचों में हो गए हैं चार अंक
भारत और पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप ए में रखा गया है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि भारतीय टीम ने सुपर 4 यानी अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है, क्योंकि उसके पास दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम भी सुपर 4 में जा सकती है, लेकिन उसके लिए कुछ समीकरण समझने होंगे। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में ओमान और यूएई हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया है, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को पहले मैच में हराया था।
यूएई और ओमान का मैच होगा अहम
यूएई और ओमान का मैच अभी होना बाकी है। अगर यूएई की टीम ओमान को हरा देती है तो उसके भी दो अंक हो जाएंगे। इसके बाद अपनी आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान का सामना यूएई से होगा। अगर यहां पर यूएई की टीम एक और मैच जीत जाती है तो उसके भी चार अंक हो जाएंगे, वहीं पाकिस्तान के दो ही अंक रह जाएंगे। ऐसे में साफ है कि भारत और यूएई टीम सुपर 4 में जाएंगी और पाकिस्तान की टीम बाहर रह जाएगी।
21 सितंबर को ग्रुप ए की टॉप 2 टीमों में होगी भिड़ंत
जब एशिया कप लीग चरण समाप्त हो जाएगा, उसके बाद सुपर 4 के मैच शुरू होंगे। 21 सितंबर यानी रविवार के दिन ग्रुप एक की टॉप 2 टीमों के बीच टक्कर होगी। यानी भारतीय टीम इस दिन किसी दूसरी टीम से भिड़ेगी। अब ये टीम यूएई की होगी या फिर पाकिस्तान की ये अभी तय नहीं है। अब टीम इंडिया अपना अगला मैच ओमान से खेलेगी, जिसे वो जीतकर दो और अंक हासिल कर लेगी। भारतीय टीम छह अंकों के साथ नंबर वन बनकर सुपर 4 में जाएगी। अब नजर इस पर रखी जानी चाहिए कि यूएई बनाम ओमान मैच का रिजल्ट क्या होगा। अगर इस मैच को यूएई की टीम जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान बनाम यूएई मैच और भी ज्यादा रोचक हो जाएगा।
हार के साथ ही पाकिस्तान की जमकर हुई फजीहत
कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला काफी अहम था, ये मैच को टीम हार गई, लेकिन साथ ही जो बेइज्जती हुई वो अलग से। भारतीय टीम ने पाकिस्तान से मैच तो खेला, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ना तो सलमान से हाथ मिलाया और ना ही कोई बात की। इससे पाकिस्तान को संदेश देने की कोशिश थी कि हम खेल तो रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह के कोई ताल्लुकात नहीं रखना चाहते। अब अगर 21 सितंबर को फिर मुकाबला हुआ तो उसमें क्या कुछ होगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

